बेबाक विचार, एक्टिंग में अव्वल
@Instagram/reallyswara
स्वरा का जन्म 9 अप्रैल 1988 को दिल्ली में हुआ. उनके पिता नेवी ऑफिसर हैं और मम्मी जेएनयू में प्रोफेसर हैं.
@Instagram/reallyswara
स्वरा ने दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस कॉलेज से ग्रेजुएशन किया. एक्ट्रेस ने जेएनयू से मास्टर्स डिग्री भी प्राप्त की.
@Instagram/reallyswara
स्वरा ने एनके शर्मा के 'एक्ट वन' थिएटर ग्रुप से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. डेब्यू 'माधो लाल कीप वॉकिंग' से किया.
@Instagram/reallyswara
स्वरा ने तीन फिल्मों के असफल होने के बाद कंगना रनौत की 'तनु वेड्स मनु' में पायल का किरदार निभाया.
@Instagram/reallyswara
स्वरा को पायल के किरदार के लिए काफी सराहा गया.
@Instagram/reallyswara
स्वरा ने सोनम कपूर और धनुष के साथ 'रांझणा' में बिंदिया का रोल किया, जिसके लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला.
@Instagram/reallyswara
2015 में स्वरा 'तनु वेड्स मनु', 'प्रेम रतन धन पायो' जैसी फिल्मों में दिखीं, जिसके लिए उन्हें खूब सराहा गया.
@Instagram/reallyswara
'निल बटे सन्नाटा (2016)' के बाद वह वीरे दी वेडिंग में नजर आईं.
@Instagram/reallyswara
स्वरा भास्कर सोशल मीडिया पर बेबाकी के साथ अपने विचार रखने के लिए पहचानी जाती हैं.
@Instagram/reallyswara
स्वरा भास्कर 'फ्लेश' और 'भाग बीनी भाग' जैसी सीरीज में नजर आ चुकी हैं.
@Instagram/reallyswara
अन्य खबरों के लिए क्लिक करें
@Instagram/reallyswara