सुष्मिता सेन ने वीडियो शेयर कर बताया, कैसा है एंजियोप्लास्टी के बाद उनका हाल
Instagram/@sushmitasen47
बॉलीवुड की दमदार एक्ट्रेस सुष्मिता सेन बीते काफी समय से अपनी निजी जिंदगी के चलते सुर्खियों में छाई हुई हैं.
Instagram/@sushmitasen47
सुष्मिता ने 2 मार्च को एक पोस्ट शेयर कर बताया था कि उन्हें हाल ही में हार्ट अटैक आया था और उन्होंने एंजियोप्लास्टी करवाई है.
Instagram/@sushmitasen47
वहीं अब एक्ट्रेस की एंजियोप्लास्टी को एक महीना हो चुका है. एक महीना पूरा होते ही सुष्मिता ने पोस्ट कर बताया है कि उनका हाल अब कैसा है.
Instagram/@sushmitasen47
सुष्मिता सेन ने एक ब्लैक एंड व्हाइट वीडियो अपने शूटिंग सेट पर शूट किया है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
Instagram/@sushmitasen47
कमेंट में लिखा, 'एंजियोप्लास्टी को 1 महीना हो गया है. मैं इसे वही करके सेलिब्रेट कर रही हूं जो मुझे पसंद है और वो है काम लाइट कैमरा और एक्शन.'
Instagram/@sushmitasen47
वर्क फ्रंट की बात करें, तो मिस यूनिवर्स रह चुकीं 47 साल की सुष्मिता सेन अपकमिंग वेब सीरीज 'ताली' में नजर आएंगी.
Instagram/@sushmitasen47
रंग नहीं जमा पाई एक्ट्रेस शमा सिकंदर की नई फोटो, यूजर्स बोले-टैलेंट और काबिलियत से भी..
Instagram/@shamasikander
Click Here