सुष्मिता सेन की बेटी अब हो गई और भी खूबसूरत, 10 फोटो देख कहेंगे बिल्कुल मां जैसी
Photo- Social Media
रेनी सेन को सुष्मिता सेन ने साल 2000 में गोद लिया था, जब सुष्मिता की उम्र केवल 24 साल थी. यह फैसला उन्होंने बिना शादी के लिया.
Photo- Social Media
रेनी का जन्म 4 सितंबर 1999 को हुआ. 2024 में, सुष्मिता ने रेनी के 25वें जन्मदिन को खास अंदाज में सोशल मीडिया पर सेलिब्रेट किया.
Photo- Social Media
रेनी ने 2021 में शॉर्ट फिल्म "सुट्टाबाजी" से अभिनय की दुनिया में कदम रखा. इस 13 मिनट की फिल्म में उनकी एक्टिंग को काफी सराहा गया.
Photo- Social Media
रेनी इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं और उनकी स्टाइलिश तस्वीरें अक्सर वायरल होती हैं. उनके मेकओवर और फैशन सेंस की तारीफ होती है, खासकर साड़ी लुक में.
Photo- Social Media
रेनी और सुष्मिता के बीच गहरा रिश्ता है. रेनी ने कहा है कि वह सुष्मिता के दिल से पैदा हुई हैं और उन्हें अपने बायोलॉजिकल पेरेंट्स के बारे में जानने की कोई इच्छा नहीं है.
Photo- Social Media
रेनी ने सुष्मिता की वेब सीरीज "ताली" के ट्रेलर में अपनी आवाज दी थी, जिसके लिए सुष्मिता ने उनकी तारीफ की.
Photo- Social Media
रेनी ने अपनी पढ़ाई मुंबई से पूरी की. हालांकि उनकी शैक्षणिक योग्यता के बारे में विस्तृत जानकारी सार्वजनिक नहीं है.
Photo- Social Media
रेनी को उनकी मां सुष्मिता की तरह ग्लैमरस और स्टाइलिश माना जाता है. उनकी तस्वीरें, खासकर लहंगे और साड़ी में, सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जाती हैं.
Photo- Social Media
रेनी ने इंटरव्यू में बताया कि वह जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने की योजना बना रही हैं. उनकी मां सुष्मिता ने उनके अभिनय करियर को लेकर दो शर्तें रखी थीं, जिन्हें रेनी ने पूरा किया.