Created By- Shikha Yadav
Image credit: Instagram

सुरभि चंदना की बर्थडे सेलिब्रेशन की खास तस्वीरें

Image credit: Instagram 

टेलीविजन की मशहूर अभिनेत्री सुरभि चंदना जिन्होंने 'कुबूल है', 'इश्कबाज', और 'नागिन-5' जैसे धारावाहिकों से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई. 

Image credit: Instagram 

उन्होंने हाल ही में बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ झलकियां सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं.

Image credit: Instagram 

इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई तस्वीरों और वीडियोज में सुरभि अपने पति करण शर्मा और दोस्तों के साथ मस्ती भरे अंदाज में नजर आ रही हैं.

Image credit: Instagram 

इन तस्वीरों में सुरभि कभी एक स्टेच्यू के पास हाथ जोड़कर पोज देती दिखीं, तो कभी अपने पति के साथ कैफे में बैठकर हंसी-मजाक करती नजर आईं. 

Image credit: Instagram 

अन्य तस्वीरों में वह स्वादिष्ट खाने का लुत्फ उठाती और दोस्तों के साथ ग्रुप फोटो में मुस्कुराती दिखीं. वीडियोज में उन्होंने खाने के पलों को कैद किया.

Image credit: Instagram 

सुरभि ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "इस घर में सारे विर्गो (कन्या राशि) हैं!"

Image credit: Instagram 

उन्होंने बताया कि यह जश्न उनके, उनके पति करण शर्मा और दोस्त संजक्स के जन्मदिन के लिए था, क्योंकि सितंबर विर्गो राशि वालों का महीना है. 

Image credit: Instagram 

इस खास मौके पर परिवार और दोस्तों ने मिलकर एक शानदार डिनर का आयोजन किया, जिसमें सभी का पसंदीदा एशियन व्यंजन शामिल था.

Image credit: Instagram 

सुरभि ने यह भी बताया कि उन्होंने शहर के सबसे बेहतरीन कॉकटेल्स का आनंद लिया, जिसने इस शाम को और भी यादगार बना दिया. 

Image credit: Instagram 


सुरभि चंदना का जन्मदिन 11 सितंबर को होता है, लेकिन सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियोज उन्होंने सोमवार को पोस्ट की.

और देखें



श्रीदेवी के 3 दुश्मन


बॉलीवुड के 6 स्टार्स, जिनके इंस्टाग्राम पर हैं सबसे ज्यादा फॉलोअर्स

गैंग्स ऑफ वासेपुर के 7 सीटीमार डायलॉग, 6 नंबर वाला तो आपने कई बार बोला होगा

दीपिका पादुकोण के 7 अफेयर

Click Here