बॉलीवुड
के
सुपरहीरो

Image credit: Getty

ऋतिक रोशन

ऋतिक ने 'कृष' फिल्म में सुपरहीरो का किरदार निभाया था, जिसमें वह लोगों को बुराई से बचाते हैं.

Image credit: Getty

ऋतिक रोशन

ऋतिक रोशन कृष सीरीज की तीन फिल्मों में नजर आ चुके हैं.

Image credit: Getty

शाहरुख खान

'रा.वन (2011)' बॉलीवुड की लोकप्रिय फिल्मों में से एक है. इसमें सारा खेल वीडियो गेम का है.

Image credit: Getty

टाइगर श्रॉफ

'अ फ्लाइंग जट्ट' में सुपरहीरो बने. यह सुपरहीरो हर किसी की मदद के लिए आगे रहता था.

Image credit: Getty

अनिल कपूर

'मिस्टर इंडिया' में सुपरहीरो बने. यह फिल्म अब तक की बेस्ट सुपरहीरो फिल्म भी मानी जाती है.

Image credit: Getty

अमिताभ बच्चन

'अजूबा (1991)' में सुपरहीरो का किरदार अदा किया था, जो बाहरिस्तान के लोगों की रक्षा करता था.

Image credit: Getty

हर्षवर्धन कपूर

अनिल कपूर के बेटे ने 'भवेश जोशी सुपरहीरो' में ऐसे हीरो का रोल निभाया था, जो भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ता है.

Image credit: Getty

अभिषेक बच्चन

'द्रोणा' में अभिषेक सुपरहीरो बने थे, इसमें पौराणिक कहानी को नए अंदाज में बयां करने की कोशिश की गई थी.

Image credit: Getty

इमरान हाशमी

'मिस्टर एक्स' में इमरान को गायब होने की ताकत मिल जाती है, जिसके बाद अपराधों के खिलाफ लड़ने के लिए उठाते हैं.

Image credit: Getty

जीतेंद्र

जीतेंद्र 1990 में आई फिल्म हातिमताई में सुपरहीरो बने थे, जिसकी बहादुरी की कहानियां काफी प्रसिद्ध थीं.

Image credit: Getty

एंटरटेनमेंट की और
ख़बरों के लिए

Image credit: Getty