Created By: Urvashi Nautiyal
Image credit : Instagram
नरगिस का जन्म 1 जून 1929 को कोलकाता में
हुआ था.
नरगिस की मां जद्दन बाई खुद एक मशहूर गायिका, संगीतकार और फिल्म प्रोड्यूसर थी.
नरगिस ने सिर्फ 5 साल की उम्र में फिल्म 'तलाश-ए-हक़' (1935) से अभिनय की दुनिया में
कदम रखा था.
नरगिस और राज कपूर की जोड़ी ने 1940-50 के दशक में 'आवारा', 'बरसात', और 'श्री 420' जैसी क्लासिक फिल्में दीं.
1957 में आई 'मदर इंडिया' में उनके निभाए गए 'राधा' के किरदार ने उन्हें अमर कर दिया. यह फिल्म ऑस्कर के लिए भी नॉमिनेट हुई थी.
'मदर इंडिया' की शूटिंग के दौरान एक हादसे में सुनील दत्त ने नरगिस की जान बचाई थी. इसके बाद दोनों के बीच प्यार हुआ और 1958 में उन्होंने शादी कर ली.
नरगिस 1980 में राज्यसभा सदस्य चुनी गईं थी.
नरगिस दत्त को कैंसर हो गया था. इलाज के लिए वह अमेरिका भी गईं, लेकिन लंबी बीमारी के बाद 3 मई 1981 को मुंबई में उनका निधन हो गया.
उनकी याद में 'नरगिस दत्त फाउंडेशन' बनाया गया, जो कैंसर मरीजों के इलाज में मदद करता है.