Anand Kashyap 
Photo- Social Media

स्त्री 2 से लेकर मुंज्या तक, इस हॉरर फिल्म के आगे हैं सब फेल, की थी बजट से 100 गुना कमाई

Photo- Social Media


हॉरर फिल्मों का एक दौर हुआ करता था. 80 और 90 के दशक में रामसे ब्रदर्स ने कई हॉरर फिल्में बनाई थीं.जो सुपरहिट रही हैं.

Photo- Social Media


80 के दशक में एक हॉरर फिल्म आई थी जिसने अपने बजट से 100 गुना ज्यादा की कमाई की थी. इस फिल्म का नाम पुराना मंदिर है. 

Photo- Social Media


इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए. उस दौर में फिल्म ने करोड़ों में कमाई कर ली थी. पुराना मंदिर को रामसे ब्रदर्स ने बनाया था.

Photo- Social Media


हॉरर फिल्मों का एक दौर हुआ करता था. 80 और 90 के दशक में रामसे ब्रदर्स ने कई हॉरर फिल्में बनाई थीं.जो सुपरहिट रही हैं.

Photo- Social Media


यह फिल्म 2.5 लाख के बजट में बनकर तैयार हुई थी और इसने 2.5 करोड़ का कलेक्शन किया था. उस समय में हॉरर फिल्में ज्यादा सक्सेसफुल नहीं होती थीं.

Photo- Social Media


फिल्म की कहानी की बात करें तो यह एक पुरानी हवेली के इर्द-गिर्द घूमती है जिसमें एक भयानक शैतान सौ साल से बंद है. 

Photo- Social Media


जब कुछ युवा इस हवेली में जाते हैं, तो शैतान गलती से आजाद हो जाता है और फिर शुरू होती है आतंक और मौत की एक डरावनी कहानी.

Photo- Social Media


फिल्म में आरती गुप्ता, मोहसिन बहल, अनिरुद्ध अग्रवाल और पुनीत इस्सर अहम किरदार निभाते नजर आए थे.

Photo- Social Media


हॉरर फिल्मों में पुराना मंदिर का रिकॉर्ड तोड़ पाना मुश्किल है. अपने बजट से इतना ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में अब बहुत ही कम बनती हैं.