पुराना मंदिर 1984 में आई थी. इस बी-ग्रेड फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए. उस दौर में फिल्म ने करोड़ों में कमाई कर ली थी. पुराना मंदिर को रामसे ब्रदर्स ने बनाया था. ये फिल्म 2.5 लाख के बजट में बनकर तैयार हुई थी और इसने 2.5 करोड़ का कलेक्शन किया था. उस समय में हॉरर फिल्में ज्यादा सक्सेसफुल नहीं होती थीं लेकिन रामसे ब्रदर्स ने प्रूव कर दिया था कि हॉरर फिल्में सिनेमाघरों पर छा जाती हैं.