15 की उम्र में बनी हीरोइन, 35 की उम्र तक बॉलीवुड में नहीं दे पाई एक भी हिट

Created By: Urvashi Nautiyal

Image credit : Instagram

तमन्ना भाटिया ने साल 2005 में फिल्म चांद सा चेहरा से एक्टिंग करियर की शुरुआत की.

2005 में ही तमन्ना ने तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में भी डेब्यू किया.

2005 के बाद 2010 में हाउसफुल के साथ तमन्ना ने बॉलीवुड में वापसी.

2013 में आई हिम्मतवाला के साथ तमन्ना ने बॉलीवुड में वापसी की लेकिन ये फ्लॉप रही.

हमशकल्स, एंटरटेनमेंट, तूतक तूतक तूतिया, बबली बाउंसर सभी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप निकली.

तमन्ना की हिट लिस्ट में आप बाहुबली के हिंदी वर्जन को देख सकते हैं लेकिन इसमें वो लीड रोल में नहीं थीं.

तमन्ना हाल ही में नेटफ्लिक्स की सिकंदर का मुकद्दर में नजर आई थीं.