Created By- Shikha Yadav
Image credit: Instagram

श्रीदेवी के यंग डेज की 10 अनदेखी फोटो

Image credit: Instagram 

श्रीदेवी का असली नाम श्री अम्मा यंगर अय्यप्पन था. एक्ट्रेस का जन्म 13 अगस्त 1963 को तमिल्नाडु में हुआ.

Image credit: Instagram 

श्रीदेवी ने 4 साल की उम्र में ही एक्टिंग करना शुरु कर दिया था. 1967 में बतौर चाइल्द आर्टिस्ट Thunavian उनकी पहली फिल्म थी.

Image credit: Instagram 

इसके बाद इन्होंने कई भाषाओं की फिल्मों में काम किया, जिनमें हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालमऔर कन्नड़ शामिल हैं.

Image credit: Instagram 

श्रीदेवी एक बेहतरीन एक्ट्रेस के साथ-साथ एक अच्छी डांसर भी थीं.

Image credit: Instagram 

श्रीदेवी को बॉलीवुड की पहली लेडी सुपरस्टार कहा जाता है. अपने टाइम में वे कई मेल एक्टर्स से ज्यादा फीस लिया करती थीं.

Image credit: Instagram 

1979 में सोलवा सावन से श्रीदेवी ने बॉलीवुड डेब्यू किया. लेकिन उन्हें सफलता 1983 में 'हिम्मतवाल' से मिली.

Image credit: Instagram 

श्रीदेवी को 5 फिल्मफेयर पुरस्कार के साथ-साथ कई सारे सम्मानित पुरुकारों से नवाजा गया है.

Image credit: Instagram 

हॉलीवुड निर्देशक स्टीवन स्पीलबर्ग ने उन्हें 'जुरासिक पार्क' ऑफर की, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया था.

Image credit: Instagram 

श्रीदेवी ने 1996 में फिल्म निर्माता बोनी कपूर से शादी की और उनकी दो बेटियां हैं, जान्हवी कपूर और खुशी कपूर.

Image credit: Instagram 

श्रीदेवी ने बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई लेकिन 24 फरवरी 2018 को दुबई में उनका निधन हो गया.

और देखें



श्रीदेवी के 3 दुश्मन


बॉलीवुड के 6 स्टार्स, जिनके इंस्टाग्राम पर हैं सबसे ज्यादा फॉलोअर्स

गैंग्स ऑफ वासेपुर के 7 सीटीमार डायलॉग, 6 नंबर वाला तो आपने कई बार बोला होगा

दीपिका पादुकोण के 7 अफेयर

Click Here