हिंदी सिनेमा की पहली

'लेडी सुपरस्टार'

Image credit: Instagram

श्रीदेवी ने तीन दशक लंबे करियर में 200 से ज्‍यादा फिल्में कीं. इनमें 63 हिन्दी, 62 तेलुगू, 58 तमिल और 21 मलयालम फिल्में हैं.

Image credit: Getty

श्रीदेवी उनका ऑनस्क्रीन नाम था, वैसे उनका पूरा नाम श्री अम्मा यंगर अय्यप्पन था.

Image credit: Getty

चार साल की उम्र में तमिल फिल्म 'थुनाइवन' में काम किया. आठ साल की उम्र में मलयालम फिल्म 'पूमबत्ताट से चर्चा में आईं.

Image credit: Instagram

श्रीदेवी की पहली हिंदी फिल्म 'जूली (1975)' थी, लेकिन कमल हसन के साथ 'सदमा (1983)' से लीड एक्ट्रेस के तौर पर पहचान मिली.

1984 में आई 'तोहफा' ने उस दौर में कमाई के रिकॉर्ड तोड़े. 1986 में फिल्म 'नगीना' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया था धमाल.

श्रीदेवी ने बॉलीवुड में सबसे ज्यादा डबल रोल करने वाली हीरोइन हैं- चालबाज, गुरु, नाका-बंदी, खुदा गवाह, लम्हे, गुरुदेव, बंजारन.

1996 में श्रीदेवी ने बोनी कपूर से शादी कर ली. इसके बाद श्रीदेवी ने फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली.

Image credit: Instagram

श्रीदेवी की दो बेटियां हैं जान्हवी कपूर और खुशी कपूर. जाह्ववी ने 'धड़क' से बॉलीवुड में डेब्यू किया है.

Image credit : Getty

2012 में 'इंग्लिश विंग्लिश' से रुपहले परदे पर वापसी की. 'मॉम' फिल्म में भी नज़र आईं.

Image credit: Instagram

13 अगस्त, 1963 को तमिलनाडु के शिवकाशी में श्रीदेवी का जन्म हुआ था. श्रीदेवी का निधन 24 फरवरी, 2018 को हुआ.

Image credit:  Getty

मनोरंजन की अन्य ख़बरों के लिए

Image credit: Instagram

क्लिक करें