Anand Kashyap 
Photo- Social Media

अमेरिका में जन्म, बेंगलुरु में पढ़ाई, देखें कार्तिक आर्यन की MBBS एक्ट्रेस की 10 तस्वीरें

Photo- Social Media


श्रीलीला का जन्म 14 जून 2001 को अमेरिका के डेट्रॉइट, मिशिगन में एक तेलुगु परिवार में हुआ था. उनका पालन-पोषण बेंगलुरु में हुआ है. 

Photo- Social Media


उन्हें बचपन से ही अपनी मां की तरह डॉक्टर बनना था और उन्होंने बेंगलुरु मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की डिग्री हासिल की.

Photo- Social Media


श्रीलीला ने 2017 में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कन्नड़ फिल्मों में काम शुरू किया. उनकी पहली लीड भूमिका 2019 की कन्नड़ फिल्म किस में थी.

Photo- Social Media


2021 में श्रीलीला ने तेलुगु फिल्म पेली संदडी से टॉलीवुड में डेब्यू किया. इसके बाद 2022 की धमाका और 2023 की भगवंत केसरी ने उन्हें पहचान दिलाई.

Photo- Social Media


2024 में पुष्पा 2 में उनके आइटम सॉन्ग किस किस ने दर्शकों का ध्यान खींचा और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

Photo- Social Media


श्रीलीला और कार्तिक आर्यन एक रोमांटिक फिल्म में नजर आने वाले हैं. इन दोनों की फिल्म का फर्स्ट लुक भी रिलीज हो चुका है.

Photo- Social Media


फिल्म की घोषणा के बाद श्रीलीला और कार्तिक आर्यन के डेटिंग की अफवाहें सुर्खियों में थीं, कार्तिक की मां ने बयान दिया कि उन्होंने अपनी बहू के लिए एक डॉक्टर की इच्छा जताई.

Photo- Social Media


श्रीलीला ने 2021, 2022 और 2023 में साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवॉर्ड्स (SIIMA) जीते. 2024 में उन्हें फिल्मफेयर और IIFA अवॉर्ड्स के लिए नामांकन मिला.

Photo- Social Media


उनकी अनुमानित नेटवर्थ लगभग 15 करोड़ रुपये है. वह प्रति फिल्म लाखों रुपये चार्ज करती हैं और ब्रांड एंडोर्समेंट से भी कमाई करती हैं.

और देखें

'तू झूठी मैं मक्कार' के प्रमोशन के दौरान.....

महिमा चौधरी की 10 अनदेखी तस्वीरें

आराध्या बच्चन की 10 लेटेस्ट फोटो

रामायणम के लक्ष्मण रवि दुबे की पत्नी की 10 तस्वीरें

Click Here