2021 में साउथ की फिल्मों का
हिंदी रीमेक

Image credit: Getty

विक्रम वेधा

@instagram/actormaddy

विजय सेतुपति और आर माधवन स्टारर इस फिल्म के हिंदी रीमेक में सैफ अली खान और ऋतिक रोशन नजर आएंगे.

विक्रम वेधा

@instagram/ami_nizum

फिल्म में दोनों एक्टप गैंगस्टर (ऋतिक) और कॉप (सैफ) के रूप में नजर आएंगे, जिसे पुष्कर-गायत्री डायरेक्ट कर रहे हैं.

कैथी

@instagram/ajaydevgn

साउथ की सुपरहिट फिल्म कैथी के हिंदी रीमेक में बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन नजर आएंगे.

जर्सी

@instagram/shahidkapoor

तेलुगू फिल्म जर्सी के हिंदी रीमेक में शाहिद कपूर होंगे. उनके साथ पंकज कपूर और मृणाल ठाकुर भी हैं.

कोलामावू कोकिला

@instagram/janhvikapoor

नयनतारा स्टारर तमिल फिल्म के हिंदी रीमेक में जाह्नवी कपूर मुख्य भूमिका रही हैं. 

तड़प

तेलुगू फिल्म आरएक्स 100 के हिंदी रीमेक में सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी और तारा सुतारिया मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे.

अरूवी

@instagram/fatimasanashaikh

अरुण प्रभू के निर्देशन में बनी इस फिल्म के हिंदी रीमेक में एक्ट्रेस फातिमा सना शेख मुख्य भूमिका निभाएंगी.

ताडम

@instagram/arunvijayno1

तमिल फिल्म के हिंदी रीमेक में सिद्धार्थ मल्होत्रा और मृणाल ठाकुर नजर आएंगे.

मनोरंजन की अन्य खबरों के लिए

Image credit: Getty