पाक क्रिकेटर की दीवानगी से लेकर झेला कैंसर, देखें सोनाली बेंद्रे की शादी की अनदेखी तस्वीरें 

    Images: Social Media

      Story By- Shikha Yadav

सोनाली बेंद्रे 90 के दशक की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक थीं. 


सोनाली बेंद्रे का जन्म 1 जनवरी 1975 को मुंबई में हुआ था. 



न सिर्फ भारतीय बल्कि पाकिस्तानी भी सोनाली की खूबसूरती पर फिदा थे.

पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक भी सोनाली को देखते ही दिल हार बैठे थे और उनसे शादी करने को तैयार थे. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar


सोनाली बेंद्रे कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को मात देकर आज एक हेल्दी लाइफ जी रही हैं. 

सलमान खान ने बीवी हो तो ऐसी से सपोर्टिंग रोल में एक्टिंग डेब्यू किया था. 

सोनाली ने 12 नवंबर 2002 में फिल्म मेकर गोल्डी बहल से शादी की थी.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar


फिल्म 'नाराज' के सेट पर पहली बार सोनाली और गोल्डी की मुलाकात हुई थी. कपल का रणवीर नाम का एक बेटा भी है. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar


सोनाली फिलहाल फिल्मों से तो दूर हैं, लेकिन टीवी में उन्हें काफी एक्टिव देखा जाता है.

और देखें

2024 में मम्मी-पापा बनेंगे ये बॉलीवुड एक्टर्स

मार्च में साउथ ला रहा कॉमेडी, हॉरर और एक्शन की ट्रिपल डोज

Click Here