सोनाक्षी सिन्हा ने खोला जहीर इकबाल संग रिश्ते का राज!
Photo- Social Media
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने साबित कर दिया है कि वे बॉलीवुड के मौजूदा 'हिट' कपल हैं.
Photo- Social Media
सोनाक्षी और जहीर इंटरनेट पर रिश्तों का ग्रीन फ्लैग बन चुके हैं. इन सारी चर्चा के बीच कपल ने बताया कि उन्हें क्या एक साथ रखता है.
Photo- Social Media
सोनाक्षी ने हाल में एक इंटरव्यू के दौरान ये भी बताया कि आखिर जहीर में उन्होंने ऐसा क्या देखा कि उन्हें लाइफ पार्टनर बनाने का फैसला लिया.
Photo- Social Media
सोनक्षी ने कहा "जहीर बहुत उदार और रिस्पेक्टफुल हैं. आज की दुनिया में किसी ऐसे इंसान को ढूंढना मुश्किल है जो अपनी फीलिंग्स के बारे में खुलकर और साफ तौर से बता सके."
Photo- Social Media
यह सोनाक्षी के रिश्ते के एक विजन पर रोशनी डालता है. वह एक साथी से जो चाहती थी वह मटीरियलिस्टिक प्रॉपर्टी से परे एक अच्छी परवरिश में छिपा था.
Photo- Social Media
जहीर ने सोनाक्षी और उनके रिश्ते के पीछे के सीक्रेट का खुलासा करते हुए कहा कि इसका क्रेडिट दोनों को ही दिया जा सकता है.
Photo- Social Media
जहीर ने इस मामले पर कहा, "हमारा रिश्ता उस दिन से ही साफ था जब हम मिले थे. यह ट्रिप्स के लिए हमारा प्यार था. हम दोनों असल में सरल लोग हैं."
Photo- Social Media
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने 23 जून 2024 को करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में शादी में शादी की थी.