सोहम शाह की वो फिल्में जिसके आगे एनिमल, पुष्पा 2 ही नहीं, हॉलीवुड भी है फेल!
Name: Navya N Srivastava Photo- Social Media
Photo- Social Media
सोहम शाह इंडियन सिनेमा के सबसे वर्सटाइल एक्टर्स में से एक हैं और आज वो अपना जन्मदिन मना रहे हैं.
Photo- Social Media
1. शिप ऑफ थिसियस (2012) सोहम को बड़ा ब्रेक आनंद गांधी की इस फिल्म से मिला, जिसमें उन्होंने एक स्टॉकब्रोकर नवीन का किरदार निभाया। इस फिल्म में उनके दमदार एक्टिंग की तारीफ की गई .
Photo- Social Media
2. तुम्बाड (2018) 'तुम्बाड' में सोहम ने विनायक राव के किरदार को बहुत अच्छे तरीके से निभाया. एक एक्टर और प्रोड्यूसर के तौर पर उनकी मेहनत ने इस फिल्म को खास बना दिया है.
Photo- Social Media
3. दहाड़ (2023) 'दहाड़' में सोहम शाह ने कैलाश परघी नामक एक निराश पुलिसवाले का किरदार निभाया है. उनके किरदार की जो कमजोरी और नाजुकता थी, उसे उन्होंने काफी अच्छे तरीके से पेश किया .
Photo- Social Media
4. महारानी (2021-2023) पॉलिटिकल ड्रामा सीरीज़ 'महारानी' में सोहम ने भीमा भारती का किरदार निभाया, जो एक चालाक राजनेता हैं. उनकी एक्टिंग ने इस रोल में डेप्थ और दिलचस्पी जोड़ी है.
Photo- Social Media
5. तलवार (2015) 'तलवार' में सपोर्टिंग रोल में सोहम ने वेदांत चौधरी का किरदार निभाया, जो एक रीयल लाइफ मर्डर केस की जांच में उलझा हुआ ऑफिसर है.