Created By- Shikha Yadav
Image credit: Instagram

स्मिता पाटिल के बेटे ने शादी में नहीं बुलाया परिवार, अब शेयर कीं तस्वीरें

Image credit: Instagram 

राज बब्बर और दिवंगत एक्ट्रेस स्मिता पाटिल के बेटे प्रतीक बब्बर ने प्रिया बनर्जी से शादी कर ली.

Image credit: Instagram 

प्रतीक और प्रिया की शादी की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

Image credit: Instagram 

आपको बता दें कि प्रतीक बब्बर ने अपनी शादी में अपने परिवारजनों को आमंत्रित नहीं किया. 

Image credit: Instagram 

प्रतीक ने अपने पिता राज बब्बर, भाई आर्य बब्बर और परिवार के अन्य सदस्यों को शादी का निमंत्रण नहीं दिया.

Image credit: Instagram 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले छह महीनों से प्रतीक का अपने परिवार के साथ अच्छा रिश्ता नहीं रहा है. 

Image credit: Instagram 

उनके भाई आर्य बब्बर ने कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा कि प्रतीक ने परिवार से खुद को क्यों दूर कर लिया. 

Image credit: Instagram 

उन्होंने कहा कि यह पूरे परिवार के लिए बहुत दुखद और तकलीफदेह है. 

Image credit: Instagram 


प्रतीक और प्रिया की शादी पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार हुई और इसमें सिर्फ करीबी दोस्त शामिल रहे.

और देखें



श्रीदेवी के 3 दुश्मन


बॉलीवुड के 6 स्टार्स, जिनके इंस्टाग्राम पर हैं सबसे ज्यादा फॉलोअर्स

गैंग्स ऑफ वासेपुर के 7 सीटीमार डायलॉग, 6 नंबर वाला तो आपने कई बार बोला होगा

दीपिका पादुकोण के 7 अफेयर

Click Here