सिकंदर का मच अवेटेड टीजर रिलीज हो चुका है, और ये बिल्कुल वैसा ही है जैसा फैंस उम्मीद कर रहे थे. टीजर में सलमान अपनी फुल फॉर्म में नजर आ रहे हैं, उनके साथ रश्मिका मंदाना की जोड़ी भी एकदम फ्रेश लग रही है. टीजर में एक्शन का तड़का, दमदार डायलॉग्स और इमोशंस की सही खुराक मिल रही है, जो फैंस को सीट से हिलने नहीं देगी.