इस हफ्ते सिनेमाघरों में नहीं OTT पर आएगी मनोरंजन की सुनामी

Created By: Urvashi Nautiyal

Image credit : Instagram

ओटीटी पर 11 फिल्में और शो आ रहे हैं. इनमें एक है द ट्रंक जो नेटफ्लिक्स पर आएगी.

डिवोर्स के लिए कुछ भी करेगी जी-5 पर आएगी.

वुमेन ऑफ द आवर लायंसगेट प्ले पर आएगी.

पैराशूट डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आने वाली है.

SENNA को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

वी लिव इन टाइम, बुक माय शो स्ट्रीम पर देख
सकते हैं.

सिकंदर का मुकद्दर नेटफ्लिक्स पर आ रही है.

हार्ड नॉर्थ अमेजन प्राइम पर रिलीज हो रही है.

द लेटर डेटर्स नेटफ्लिक्स पर आने को तैयार है.

मोआना-2 एक ऐसी फिल्म है जो थियेटर में देख पाएंगे.

द स्नो सिस्टर को भी आप नेटफ्लिक्स पर इंजॉय कर सकते हैं.