सिकंदर में इस एक्टर ने ली सबसे कम फीस, सलमान मत समझना

Created By: Urvashi Nautiyal

Image credit : Instagram

 सलमान खान की सिंकदर ईद पर रिलीज होने
वाली है.

दावा किया जा रहा है कि दबंग खान ने फिल्म के लिए 120 करोड़ लिए.

रश्मिका मंदाना ने सिकंदर के लिए 5 करोड़ लिए हैं.

बताया जा रहा है कि काजल अग्रवाल को 3 करोड़ में साइन किया गया.

शरमन जोशी की फीस को लेकर कहा जा रहा है कि उन्होंने 75 लाख में साइन किया गया है.

प्रतीक बब्बर को सिकंदर के लिए 60 लाख रुपये में साइन किया.

सत्यराज यानी की कटप्पा ने 50 लाख रुपये में सिकंदर के लिए हामी भरी.