Created By- Shikha Yadav
Image credit: Instagram

2 महीने के अंदर दूसरी शादी? जानें कौन है ये बॉलीवुड कपल

Image credit: Instagram 

अदिति राव हैदरी ने सिद्धार्थ संग अपनी शादी की तस्वीरें साझा की हैं.

Image credit: Instagram 

अदिति राव हैदरी ने इस साल 16 सितंबर को एक्टर सिद्धार्थ से शादी की थी.

Image credit: Instagram 

इस बीच एक बार फिर अदिति की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा गई हैं.

Image credit: Instagram 

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अदिति ने कैप्शन दिया है, "जिंदगी में एक-दूसरे को थामे रखना सबसे अच्छी बात है".

Image credit: Instagram 

आपको बता दें कि अदिति ने राजस्थान के बिशनगढ़ स्थित अलीला फोर्ट में सिद्धार्थ से दूसरी बार शादी की है.

Image credit: Instagram 

अदिति ने ब्राइडल फोटोशूट की तस्वीरों को शेयर किया है, जिसमें वे लाल रंग के लहंगे में किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं.

Image credit: Instagram 

शादी पूरी होने के बाद कपल ने खेतों में फोटोशूट कराया. यह फोटोशूट फैंस को काफी पसंद आ रहा है.

Image credit: Instagram 

हालांकि शादी की ये फोटो पुरानी है या कपल ने हाल फिलहाल में फिर से शदी रचाई है, इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. 

और देखें



श्रीदेवी के 3 दुश्मन


बॉलीवुड के 6 स्टार्स, जिनके इंस्टाग्राम पर हैं सबसे ज्यादा फॉलोअर्स

गैंग्स ऑफ वासेपुर के 7 सीटीमार डायलॉग, 6 नंबर वाला तो आपने कई बार बोला होगा

दीपिका पादुकोण के 7 अफेयर

Click Here