Created By- Shikha Yadav
Image credit: Instagram

श्रद्धा कपूर के बचपन की 10 तस्वीरें, पांचवीं फोटो में लग रही हैं पापा की परी 

Image credit: Instagram 

श्रद्धा कपूर को हैदर, आशिकी 2, स्त्री जैसी कई फिल्मों में बेहतरीन अभिनय के लिए जाना जाता है.

Image credit: Instagram 

श्रद्धा ने 2010 में आई फिल्म 'तीन पत्ती' से हिंदी सिनेमा में कदम रखा था.

Image credit: Instagram 

श्रद्धा के पिता शक्ति कपूर भी एक बॉलीवुड एक्टर हैं. उनकी मां का नाम शिवांगी कोल्हापुरे है.

Image credit: Instagram 

श्रद्धा की शुरुआती पढ़ाई मुंबई के जमनाबाई नरसी स्कूल से हुई थी. 

Image credit: Instagram 

लेकिन 15 साल की उम्र में उन्हें अमेरिकन स्कूल ऑफ बॉम्बे में दाखिला दिलवा दिया गया.

Image credit: Instagram 

एक्टर होने के साथ-साथ श्रद्धा एक बेहतरीन सिंगर भी हैं. वह आशिकी 2 में गाना भी गा चुकी हैं.

Image credit: Instagram 

श्रद्धा को जिम जाना नहीं पसंद है. वह योगा और डाइट के जरिए खुद को फिट रखती हैं.

Image credit: Instagram 

तीन पत्ती से बॉलीवुड डेब्यू करने वालीं श्रद्धा को असली पहचान आशिकी 2 से मिली थी.

Image credit: Instagram 

आने वाले समय में श्रद्धा स्त्री 3, चालबाज इन लंदन, केटीना जैसी फिल्मों में नजर आ सकती हैं.

Image credit: Instagram 

हाल ही में रिलीज हुई श्रद्धा की फिल्म स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर खूब नोट छापे हैं.

और देखें



श्रीदेवी के 3 दुश्मन


बॉलीवुड के 6 स्टार्स, जिनके इंस्टाग्राम पर हैं सबसे ज्यादा फॉलोअर्स

गैंग्स ऑफ वासेपुर के 7 सीटीमार डायलॉग, 6 नंबर वाला तो आपने कई बार बोला होगा

दीपिका पादुकोण के 7 अफेयर

Click Here