2024 में चार दिन की चांदनी बन बंद हुए ये शो, 1 तो था टीआरपी में टॉप पर

Name: Navya N Srivastava
Photo- Social Media

Photo- Social Media

साल 2024 में टीवी इंडस्ट्री में कई शोज ने धमाल मचाया. इन शो की टीआरपी ने लोगों को चौंका दिया.

Photo- Social Media

वहीं कुछ टीवी शोज ऐसे भी रहे जो लंबे समय से लोगों  एंटरटेन करते आ रहे थे लेकिन 2024 में उन्हें  बंद करने का फैसला करना पड़ा.

Photo- Social Media

इमली
इस लिस्ट में सबसे बड़ा शो इमली भी शामिल है. एक समय इसकी टीआरपी ने आसमान छू लिया था. सुंबुल तौकीर की लव स्टोरी भी काफी कमाल की थी. 

Photo- Social Media

काव्या एक जज्बा एक जुनून
काव्या ने भी एक समय छोटे पर्दे पर जमकर धूम मचाई थी. इसके बाद इसे रिवैंप किया गया लेकिन बाद में चैनल ने इसे बंद करने का फैसला किया.

Photo- Social Media

आपका अपना जाकिर
मशहूर कॉमेडियन जाकिर खान का ये कॉमेडी शो अगस्त में बड़े स्तर पर लॉन्च किया गया था. इसके बाद सितंबर में यह शो ऑफ एयर हो गया. 

Photo- Social Media

पुकार दिल से दिल तक
ये टीवी सीरियल भी सोनी पर काफी समय तक चला था. ये सीरियल मई में ही शुरू हुआ था और सितंबर में खत्म हो चुका है. 

और देखें

'तू झूठी मैं मक्कार' के प्रमोशन के दौरान.....

'तू झूठी मैं मक्कार' के प्रमोशन के दौरान.....

'तू झूठी मैं मक्कार' के प्रमोशन के दौरान.....

'तू झूठी मैं मक्कार' के प्रमोशन के दौरान.....

Click Here