Created By- Shikha Yadav
Image credit: Instagram

शेरा का एक्टिंग डेब्यू, बने 'भाईजान', कई स्टार्स से ज्यादा नेट वर्थ

Image credit: Instagram 

सलमान खान के पर्सनल बॉडीगार्ड शेरा का असली नाम गुरमीत सिंह जॉली है.

Image credit: Instagram 

वे 1995 से सलमान खान के साथ उनकी परछाई की तरह हैं.

Image credit: Instagram 

शेरा ने एक्टिंग डेब्यू एक रक्षाबंधन के इंस्टामार्ट विज्ञापन से किया है.

Image credit: Instagram 

इस विज्ञापन में उन्होंनेभाई' का किरदार निभाया है और अलग-अलग महिलाओं की मदद करते दिखे हैं.

Image credit: Instagram 

सोशल मीडिया पर उनका ये डेब्यू वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है.

Image credit: Instagram 

शेरा ने अपने करियर की शुरुआत बॉडी बिल्डर के रूप में की थी और 1987 में मुंबई जूनियर बॉडी बिल्डिंग टाइटल जीता था.

Image credit: Instagram 

वह टाइगर सिक्योरिटी नाम की सुरक्षा फर्म चलाते हैं, जिसने कई सेलिब्रिटीज को सुरक्षा दी है.

Image credit: Instagram 

2017 में उन्होंने जस्टिन बीबर के मुंबई कॉन्सर्ट में उनकी सिक्योरिटी की जिम्मेदारी संभाली थी.

Image credit: Instagram 

रिपोर्ट्स के मुताबिक शेरा की नेट वर्थ करीब 100 करोड़ रुपये है और उनके पास लग्जरी गाड़ियां भी हैं.

Image credit: Instagram 

सलमान खान उन्हें हर महीने लगभग 15 लाख रुपये सैलरी देते हैं, यानी सालाना करीब 2 करोड़ रुपये.

और देखें



श्रीदेवी के 3 दुश्मन


बॉलीवुड के 6 स्टार्स, जिनके इंस्टाग्राम पर हैं सबसे ज्यादा फॉलोअर्स

गैंग्स ऑफ वासेपुर के 7 सीटीमार डायलॉग, 6 नंबर वाला तो आपने कई बार बोला होगा

दीपिका पादुकोण के 7 अफेयर

Click Here