पंजाब की कैटरीना कैफ शहनाज गिल

@instagram/shehnaazgill

शहनाज को एक्टिंग और सिंगिंग का काफी शौक था और बचपन से ही एक्टिंग व सिंगिंग उनका पैशन भी रहा है.

@instagram/shehnaazgill

शहनाज ने करियर की शुरुआत 'शिव दी किताब' सॉन्ग से 2015 में की थी.वह 'माझे दी जट्टी' और 'पिंडा दियां कुड़ियां' में भी नजर आईं.

@instagram/shehnaazgill

शहनाज पंजाब के मशहूर सिंगर गैरी संधू के साथ 'ये बेबी' सॉन्ग में भी नजर आईं, जिसने यू-ट्यूब पर धमाल मचाकर रख दिया.

@instagram/shehnaazgill

पंजाबी गानों के अलावा शहनाज गिल 'सत श्री अकाल इंग्लैंड', 'काला शाह काला' और 'डाका' जैसी पंजाबी फिल्मों में भी नजर आईं.

@instagram/shehnaazgill

शहनाज ने 2019 में बिग बॉस 13 में कदम रखा था और उसी वक्त उनका सिंगल सॉन्ग 'वहम' भी रिलीज हुआ, जिसने खूब धमाल मचाया.

@instagram/shehnaazgill

शहनाज गिल 'बिग बॉस 13' में सेकेंड रनरअप बनीं, शो के साथ ही उनकी लोकप्रियता सातवें आसमान पर पहुंच गई.

@instagram/shehnaazgill

बिग बॉस 13 के बाद शहनाज 'मुझसे शादी करोगे' में भी नजर आई थीं, कोरोना के कारण उनका यह शो एक महीने के अंदर ही बंद करना पड़ा.

@instagram/shehnaazgill

बिग बॉस 13 के बाद शहनाज गिल 'भुला दूंगा', 'कह गई सॉरी', 'कुर्ता पजामा', 'वादा है', 'शोना शोना' और 'फ्लाई' जैसे गानों में नजर आईं.

@instagram/shehnaazgill

शहनाज को लेकर यह माना जा रहा है कि वह जल्द ही हौंसला रख फिल्म में भी अहम भूमिका अदा करते हुए नजर आएंगी.

@instagram/shehnaazgill

और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें

@instagram/shehnaazgill