शत्रुघ्न सिन्हा की शादी की अनदेखी तस्वीरें, सातवें PHOTO में देखें धर्मेंद्र का कूल अंदाज
Images: Social Media
Story By- Shikha Yadav
शत्रुघ्न सिन्हा 70-80 के दशक के पॉपुलर एक्टर थे. हालांकि अब वे फिल्मों से दूर हैं.
शत्रुघ्न सिन्हा ने फिल्म 'प्रेम पुजारी' में एक पाकिस्तानी मिलिट्री अफसर का किरदार निभाकर एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी.
कालीचरण, नसीब, काला पत्थर, लोहा, खिलौना, गैम्बलर, दोस्त और दुश्मन शत्रुघ्न सिन्हा की कुछ बेहतरीन फिल्में हैं.
शत्रुघ्न सिन्हा का जन्म 9 दिसम्बर 1945 को बिहार के पटना में हुआ था.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
उनके पिता का नाम भुबनेश्वरी प्रसाद एवं माता का नाम श्यामा देवी था.
शत्रुघ्न सिन्हा ने 9 जुलाई, 1980 को एक्ट्रेस पूनम चंदिरामानी से शादी की थी.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम के दो बेटे और एक बेटी हैं. बेटों का नाम लव-कुश और बेटी का नाम सोनाक्षी सिन्हा है.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
शत्रुघ्न सिन्हा ने फिल्मों के बाद राजनीति में भी खूब नाम कमाया.