शत्रुघ्न सिन्हा, एक्टिंग से पॉलिटिक्स तक

Image credit: Getty

शत्रुघ्न सिन्हा के पिता डॉक्टर थे.

Image credit: Getty

शत्रुघ्न सिन्हा चार भाई है जिनके नाम रामायण पर आधारित हैं.

Image credit: Getty

उन्होंने पटना साइंस कॉलेज से ग्रेजुएट की पढ़ाई की है.

Image credit: Getty

शत्रुघ्न सिन्हा ने साल 1969 में आई फिल्म 'प्यार ही प्यार' से करियर की शुरूआत की.

Image credit: Getty

उन्होंने कालीचरण', 'विश्वनाथ', 'दोस्ताना', 'क्रांति', 'नसीब' और 'काला पत्थर' जैसी फिल्में कीं.

Image credit: Getty

Image credit: Getty

फिल्मों में शत्रुघ्न सिन्हा शानदार हीरो के अलावा बेहतरीन विलेन भी रहे हैं.

Image credit: Getty

शत्रुघ्न सिन्हा ने 1980 में पूनम सिन्हा से शादी की.

Image credit: Getty

फिल्मों के अलावा शत्रुघ्न सिन्हा अपने राजनीतिक करियर को लेकर चर्चा में रहे हैं.

Image credit: Getty

इस वक्त शत्रुघ्न सिन्हा तृणमूल कांग्रेस पार्टी के नेता है.

Image credit: Getty

Click Here