2024 में इन एक्टर्स ने जीता लोगों का दिल, एक ने तो दिखाया दमदार एक्शन
Photo- Social Media
बॉलीवुड के वो कलाकार जिन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से 2024 को परिभाषित किया.
Photo- Social Media
'मुंज्या' में अभय वर्मा अभय ने 'मुंज्या' के साथ एक उल्लेखनीय शुरुआत की, अपने सूक्ष्म और त्रुटिहीन प्रदर्शन से दिल जीत लिया.
Photo- Social Media
'हीरामंडी' में ताहा शाह बदुशा 'हीरामंडी' में ताहा ने एक नवाब के रूप में अपनी शाही और सूक्ष्म अदाकारी से दर्शकों को आकर्षित किया.
Photo- Social Media
'मुंज्या' में शरवरी वाघ हॉरर-कॉमेडी 'मुंज्या' में शरवरी के जीवंत अभिनय को काफी सराहना मिली. उनकी ऊर्जा और स्क्रीन उपस्थिति पूरी तरह से परफेक्ट थी.
Photo- Social Media
'महाराज' में जुनैद खान 'महाराज' में जुनैद का अभिनय असाधारण था. कानून और विद्रोह की नाटकीय कहानी में फंसे एक किरदार के उनके चित्रण ने उनके मजबूत अभिनय किया.
Photo- Social Media
'जिगरा' में वेदांग रैना वेदांग ने वासन बाला के सर्वाइवल ड्रामा 'जिगरा' में अपने शानदार प्रदर्शन से प्रभावित किया. उनके रोल की कई लोगों ने तारीफ की.
Photo- Social Media
'किल' में लक्ष्य लालवानी लक्ष्य ने 'किल' में अपनी पहली फिल्म के साथ एक्शन जॉनर में तूफान मचा दिया. उनकी एक्शन से भरपूर भूमिका खूब तारीफ बटोरी.