शम्मी कपूर के बारे में अनजानी बातें

Image credit: Getty

उनका असली नाम शमशेर राज कपूर था.

@twitter/RedChilliesEnt

फिल्म इंडस्ट्री में शम्मी कपूर के नाम से मशहूर हुए.

@twitter/PradeepHardikar

1948 में शम्मी कपूर ने सिनेमा बाल कलाकार के तौर पर शुरुआत की थी.

Image credit: Getty

बतौर मुख्य अभिनेता 1953 में उन्होंने फिल्म जीवन ज्योति से करियर की शुरुआत की.

Image credit: Getty

शम्मी कपूर सिर्फ एक बार फिल्मफेयर का बेस्ट अभिनेता का अवॉर्ड हासिल कर पाए थे.

Image credit: Getty

उन्होंने ब्लैक एंड व्हाइट फिल्म नकाब, लैला मजनू,  रात की रानी, तुमसा नहीं देखा और बसंत में काम किया.

Image credit: Getty

जंगली शम्मी कपूर की पहली कलर फिल्म थी.

Image credit: Getty

शम्मी कपूर की आखिरी फिल्म रॉकस्टार थी.

Image credit: Getty

रॉकस्टर में वह रणबीर कपूर के साथ नजर आए थे.

Image credit: Getty

अधिक सेलिब्रिटी समाचार और चित्रों के लिए, लॉग ऑन करें

Image credit: Getty

Click Here