शाहरुख की बादशाहत कायम
 Image credit: Getty
              पठान ने तीन दिन में ही दुनियाभर में 300 करोड़ रुपये कमा लिए.
  @instagram/iamsrk
              शाहरुख खान ने चार साल बाद सिल्वरस्क्रीन पर वापसी की है.
  @instagram/iamsrk
              उनकी आखिरी रिलीज 2018 की जीरो थी, जो फ्लॉप रही थी.
  @instagram/iamsrk
              शाहरुख खान जवान में भी नजर आएंगे.
  Image credit: Getty
              जवान को साउथ के डायरेक्टर एटली कुमार डायरेक्ट कर रहे हैं.
  @instagram/atlee47
              शाहरुख खान की आने वाली फिल्मों में डंकी भी शामिल हैं.
  Image credit: Getty
              Image credit: Getty
   फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी हैं.
               Click Here