शाहरुख खान

जुनून ने बनाया बॉलीवुड किंग

Image credit : Getty

शाहरुख का जन्म 2 नवंबर, 1965 में हुआ था. उनके पिता का नाम मीर ताज मोहम्मद खान है, जो ब्रिटिश भारत में एक स्वतंत्रता सेनानी थे.

@Instagram/iamsrk

शाहरुख का बचपन दिल्ली में बीता. उन्हें बचपन से ही एक्टिंग का शौक था.दिलीप कुमार और अमिताभ बच्चन पसंदीदा कलाकार थे.

Image credit : Getty

शाहरुख ने हंसराज कॉलेज से अपनी ग्रेजुएशन की, लेकिन उनका ज्यादा वक्त दिल्ली थिएटर एक्शन ग्रुप के साथ ही बीतता था.

Image credit : Getty

शाहरुख ने 1988 में 'दिल दरिया' टेलीविजन शो के जरिए एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. इसके बाद वह 1989 में सीरियल 'फौजी' में भी नजर आए.

Image credit : Getty

1989 से 1990 के दौरान शाहरुख ने 'सर्कस' सीरियल में भी मुख्य भूमिका अदा की. इसके बाद वह  कई टेलीविजन सीरीज में दिखाई दिए.

Image credit : Getty

'दीवाना' से शाहरुख के करियर की शुरुआत हुई, जिसके लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड भी मिला. 

शाहरुख ने 'डर' और 'बाजीगर' जैसी फिल्मों में नेगेटिव किरदार अदा किये. फिल्म 'बाजीगर' के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला.

Image credit : Getty

1995 में शाहरुख 'दिलवाले दुल्हनिया में' नजर आए, जो साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी.

Image credit : Getty

शाहरुख ने 1998 में 'कुछ कुछ होता है' में रोल अदा किया, जिसने उनकी छवि एक रोमांटिक हीरो के रूप में बना दी.

शाहरुख ने 2004 में प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की शुरुआत की. 'मैं हूं ना', 'वीर जारा', और 'दिलवाले' जैसी कई फिल्में प्रोड्यूस कीं.

Image credit : Getty

अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

Image credit : Getty

movies.ndtv.com/hindi