शाहरुख और गौरी
की
प्रेम कहानी

Image credit: Getty

शाहरुख ने एक पार्टी में गौरी को अपने साथ डांस करने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया था.

Image credit: Getty

इसके बाद दोनों में दोस्ती हो गई और डेट करने लगे. इस तरह शाहरुख-गौर का प्रेम 1984 में परवान चढ़ा.

Image credit: Getty

शाहरुख की अपने लिए दीवानगी देख गौरी परेशान हो गई थीं, और उन्हें बिना बताए मुंबई चली गई थीं.

Image credit: Getty

शाहरुख ने मां को गौरी के बारे में बताया और पहुंच गए मुंबई. जहां उन्होंने मुंबई में हर जगह उन्हें ढूंढा और वो मिलीं बीच पर. 

Image credit: Getty

गौरी हिंदू परिवार से थीं और शाहरुख मुस्लिम. ऐसे में गौरी को अपने माता-पिता को मनाना आसान नहीं रहा. 

Image credit: Getty

इस तरह 25 अक्टूबर 1991 को दोनों की शादी हो गई.

Image credit: Getty

शाहरुख जहां बॉलीवुड के बादशाह और आईपीएल टीम के मालिक हैं तो गौरी मशहूर प्रोड्यूसर और इंटीरियर डिजाइनर हैं.

Image credit: Getty

शाहरुख और गौरी 3 बच्चों अबराम, सुहाना और आर्यन के माता-पिता हैं. 

Image credit: Getty

मनोरंजन की अन्य खबरों के लिए

Image credit: Getty