Anand Kashyap 
Photo- Social Media

आंखों में सपने और चेहरे पर उम्मीद, जब शाहरुख चले थे दिल्ली से मुंबई की ओर

Photo- Social Media


शाहरुख खान सिर्फ बॉलीवुड में ही नहीं विदेशों में भी किंग खान के नाम से मशहूर हैं. 

Photo- Social Media


लेकिन क्या आप जानते हैं कि आज जो किंग है वो कभी पाई-पाई हासिल करने के लिए स्ट्रगल करता था.

Photo- Social Media


बॉलीवुड की पीक पर पहुंचने और सब से महंगे सितारे बनने से पहले शाहरुख खान ने भी आम इंसानों की तरह संघर्ष किया है.

Photo- Social Media


सोशल मीडिया पर शाहरुख खान के संघर्ष के समय की तस्वीरें इन दिनों जमकर वायरल हो रही है, जिसमें वह अपने दोस्तों के साथ दिखाई दे रहे हैं.

Photo- Social Media


उनकी फीस भले ही अब करोड़ों में है लेकिन शुरुआती दौर में ये फीस किसी बच्चे की पॉकेट मनी से भी बहुत कम थी.

Photo- Social Media


रईस  फिल्म की रिलीज के दौरान उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें पहली सैलरी मिली थी सिर्फ 50 रु.

Photo- Social Media


इस  सैलरी को शाहरुख खान ने बहुत संभाल कर रखा और इन्हीं पैसों से दोस्तों के साथ ताजमहल घूमने गए थे.

Photo- Social Media


दिग्गज गजल गायक पंकज उधास के एक शो में काम करने पर उन्हें ये पैसे मिले थे.

और देखें

'तू झूठी मैं मक्कार' के प्रमोशन के दौरान.....

कमल हासन की दूसरी पत्नी की रेयर तस्वीरें

एनाकोंडा पर बनीं 6 फिल्में

70 साल के कमल हासन के साथ दिए रोमांटिक सीन

Click Here