सारा अली खानः फिल्म सफर

Image credit: Getty

सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी का जन्म 12 अगस्त, 1995 को हुआ. सारा, मंसूर अली खान और शर्मिला टैगोर की पोती हैं.

Image credit: Getty

सारा ने 4 साल की उम्र में एक विज्ञापन में काम किया था. सैफ के मुताबिक ऐश्वर्या राय की परफॉर्मेंस ने सारा को बॉलीवुड में कदम 

Image credit: Getty

सारा का वजन एक समय पर करीब 96 किलोग्राम हो गया था, जिसका कारण पॉलीसिस्टिक ओवेरियन सिंड्रोम था. 

Image credit: Getty

सारा ने अपनी पढ़ाई इतिहास और राजनैतिक विज्ञान में न्यूयॉर्क की कोलंबिया यूनिवर्सिटी से पूरी की.

Image credit; Getty

सारा ने अभिषेक कपूर की फिल्म 'केदारनाथ' से बॉलीवुड में कदम रखा. एक्ट्रेस ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ लीड रोल में थीं.

Image credit; Getty

'केदारनाथ' में सारा अली खान के किरदार को काफी पसंद किया गया था. 

Image credit; Getty

सारा रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंबा' में नजर आईं. इस फिल्म में सारा ने रणवीर सिंह के साथ मुख्य भूमिका अदा की थी.

Image credit; Getty

सारा एक्टर कार्तिक आर्यन के साथ 'लव आजकल' में दिखाई दीं. लेकिन इम्तियाज अली की फिल्म दिल जीतने में सफल नहीं रह सकी.

Image credit; Getty

'लव आजकल' से इतर सारा अली खान जल्द ही फिल्म 'कुली नंबर वन' में भी आने वाली हैं. इसमें उनके साथ वरुण धवन हैं.

Image credit; Getty

सारा अली खान अक्षय कुमार और धनुष के साथ फिल्म 'अतरंगी रे' में भी नजर आने वाली हैं.

Image credit; Getty

मनोरंजन की अन्य ख़बरों के लिए

Image credit: Getty

movies.ndtv.com/hindi