सपना चौधरी

देसी क्वीन

Image credit : Getty

@instagram/itssapnachoudhary

सपना चौधरी का जन्म 1990 में दिल्ली के महिपालपुर में हुआ था. 

@instagram/itssapnachoudhary

सपना चौधरी जब 18 साल की थीं, उस समय उनके पिता का बीमारी से देहांद हो गया.

@instagram/itssapnachoudhary

पिता के देहांत के बाद सपना चौधरी ने ऑर्केस्ट्रा पार्टी जॉइन कर ली और वह परफॉर्म करने लगीं. 

Image credit: Getty

सपना चौधरी के डांस सॉन्ग्स ने उन्हें जमकर लोकप्रियता दिलाई और वह उत्तर भारत में जाना-पहचाना नाम बन गईं.

@instagram/itssapnachoudhary

सपना चौधरी का असली नाम सपना अत्रि है, लेकिन उन्होंने बाद में चौधरी लगा लिया. 

@instagram/itssapnachoudhary

सपना चौधरी ने 2018 में बिग बॉस के 11वें सीजन में हिस्सा लिया और जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिली.

@instagram/itssapnachoudhary

सपना चौधरी 'नानू की जानू', 'वीरे की वेडिंग' और 'जर्नी ऑफ भांगओवर' में भी गाने गा चुकी हैं. 

@instagram/itssapnachoudhary

सपना चौधरी ने 'दोस्ती के साइड इफेक्ट्स (2018)' फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया. 

Image credit: Getty

सपना चौधरी ने 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी जॉइन कर ली थी. 

@instagram/itssapnachoudhary

अक्तूबर 2020 में खबर आई कि सपना चौधरी बेबी बॉय की मॉम बन गई हैं और उनके पति वीर साहू हैं. जिसने सबको हैरत में डाल दिया.

मनोरंजन की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Image credit : Getty

movies.ndtv.com/hindi