Photo credit : Social media

Created by : Al kashaf

संजय दत्त की पहली शादी की अनदेखी तस्वीरें

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं.

संजय दत्त ने इंडस्ट्री में साल 1981 की फिल्म रॉकी से बतौर हीरो अपने करियर की शुरुआत की.

इस फिल्म ने इन्हें रातों रात स्टार बना दिया था, साथ ही बाबा फीमेल फैंस के बीच एक सेंसेशन भी बन गए थे.

साथ ही बॉलीवुड की कई टॉप एक्ट्रेसेज भी संजय बाबा से इंप्रेस हुए बिना रह नहीं पाती थीं.

संजू बाबा की पहली मोहब्बत ऋचा शर्मा थीं. 

संजू बाबा और ऋचा शर्मा की पहली मुलाकात एक फिल्म के मुहूर्त में हुई थी लेकिन संजू बाबा इस मुलाकात से पहले ही ऋचा के बड़े फैन थे.

संजू बाबा ने ऋचा की कई तस्वीरें मैगजीन में देखी थीं. संजय दत्त ने ऋचा को प्रपोज किया तो इतनी जल्दी हां में जवाब नहीं मिला.

कई बार ना कहने के बाद ऋचा ने संजू बाबा के प्यार का जवाब प्यार से दिया.

इसके संजू बाबा ने ऋचा के घरवालों को मनाया जो न्यूयॉर्क में रहा करते थे फिर साल 1987 में दोनों ने शादी कर ली.

कपल की एक बेटी है जिसे आप त्रशला नाम से जानते हैं.

कुछ समय बाद ऋचा को ब्रेन ट्यूमर हो गया था, जिसका इलाज वह न्यू यॉर्क में करा रही थीं.

साल 1996 में ऋचा संजय दत्त और इस दुनिया को छोड़ चल बसीं.

और देखें

मां बनीं एमी जैक्सन ने शेयर की न्यू बॉर्न बेटे की पहली तस्वीर

रानी मुखर्जी की 10 खूबसूरत तस्वीरें, चौथी देख कहेंगे

डिंपल वाली बॉलीवुड की 10 एक्ट्रेसेस, छठी के पिता 

अनिल कपूर की पत्नी की अनदेखी तस्वीरें

Click Here