बर्थडे गर्ल संजना सांघी की 5 खूबसूरत फेस्टिव आउटफिट
Photo credit : Social Media
ग्लैमरस क्वीन संजना सांघी ने कई तरह के लुक अपनाए हैं और लाखों दिलों को जीता है.
Photo credit : Social Media
उनके जन्मदिन पर आइए उनके बेहतरीन पारंपरिक परिधानों पर एक नज़र डालते हैं, जिससे उन्होंने अपने फैन्स का दिल जीता है.
Photo credit : Social Media
अनारकली सदाबाहर फैशन है. और जब संजना सांघी ऑफ-व्हाइट अनारकली पहनती हैं, तो यह किसी खूबसूरत पेंटिंग से कम नहीं लगता.
Photo credit : Social Media
संजना सांघी ने हाल ही में एक पारंपरिक स्कर्ट को साटन शर्ट के साथ मिलाया. फिर, भारी झुमके के साथ ऐसा लुक तैयार हुआ जो आकर्षक और पारंपरिक रूप से सुंदर लगता है.
Photo credit : Social Media
लाल रंग को पहन कर कोई हमेशा ही अलग ही दिखता है. संजना सांघी लाल भारतीय पोशाक में खूबसूरत लग रही थीं. अपने मिनिमलिस्ट आभूषणों के साथ पूरी तरह से पटाखा वाइब दिखा रही थीं.
Photo credit : Social Media
इस गणेश चतुर्थी पर संजना सांघी एलिगेंट साड़ी लुक से आपका दिल जीत लेंगी. हर कोई बैकलेस ब्लाउज़ और खुले बाल वाली देसी गर्ल, संजना सांघी का दीवाना बनने से खुद को रोक नहीं पाएगा.
Photo credit : Social Media
संजना सांघी से बेहतर स्टाइल में कोई भी साड़ी पहन ही नहीं सकता. बोल्ड कलर स्कीम और ऑफ व्हाइट मार्बल ज्वेलरी के साथ उनकी हाल ही में आई इंडो-वेस्टर्न साड़ी है.