Created By- Shikha Yadav
Image credit: Instagram

संगीता बिजलानी की 10 सुंदर फोटो, नौवीं देख कहेंगे- ऐसी ब्यूटी पूरी दुनिया में नहीं 

Image credit: Instagram 

बॉलीवुड की कुछ एक्ट्रेसेस ऐसी हैं, जिन पर उम्र का कोई असर ही नहीं होता. 

Image credit: Instagram 

बीते जमाने की अदाकारा संगीता बिजलानी भी उन्हीं में से एक हैं. 

Image credit: Instagram 

सलमान खान का पहला प्यार कहीं जाने वाली संगीता आज 64 साल की उम्र में भी बेहद खूबसूरत नजर आती हैं.

Image credit: Instagram 

सलमान खान और संगीता बिजलानी के एक दूसरे को डेट करने की खबरें साल 1986 से ही आने लगी थीं. 

Image credit: Instagram 

दोनों लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहे और साल 1994 में इंगेजमेंट सेरेमनी का ऐलान भी किया.

Image credit: Instagram 

सगाई के कार्ड भी बंट चुके थे, लेकिन उससे पहले ही ऐसा कुछ हुआ कि रिश्ता अचानक टूट गया. 

Image credit: Instagram 

इस संबंध में कॉफी विद करण में सलमान खान ने खुद कहा था कि कार्डस छप चुके थे, लेकिन फिर बात नहीं बन सकी. 

Image credit: Instagram 

संगीता बिजलानी का जन्म 9 जुलाई 1960 को मुंबई के एक सिंधी परिवार में हुआ था.

Image credit: Instagram 

संगीता की पहली फिल्म 1988 में आई कातिल थी. संगीता 1980 में मिस इंडिया भी बनी थीं.

Image credit: Instagram 

संगीता ने क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन से साल 1996 में शादी की थी. हालांकि, साल 2019 में दोनों का तलाक हो गया.

और देखें



श्रीदेवी के 3 दुश्मन


बॉलीवुड के 6 स्टार्स, जिनके इंस्टाग्राम पर हैं सबसे ज्यादा फॉलोअर्स

गैंग्स ऑफ वासेपुर के 7 सीटीमार डायलॉग, 6 नंबर वाला तो आपने कई बार बोला होगा

दीपिका पादुकोण के 7 अफेयर

Click Here