Background Image

सलमान खान की वो हीरोइन जिसने करियर में दी सिर्फ एक हिट फिल्म

Created By: Urvashi Nautiyal

Image credit : Instagram

Background Image

सलमान खान आज कई एक्टर्स और एक्ट्रेसेज को मौका देते हैं.

Background Image

आज हम आपको उस एक्ट्रेस के बारे में बताएंगे जिसने सलमान के साथ डेब्यू किया था.

Background Image

सलमान और इस एक्ट्रेस की डेब्यू फिल्म तो चल गई लेकिन इसके बाद एक भी नहीं चली.

जी हां ठीक पहचाना हम बात कर रहे हैं मैंने प्यार किया में सलमान की कोस्टार भाग्यश्री के बारे में.

भाग्यश्री ने 1989 में फिल्म मैंने प्यार किया में सलमान खान के साथ डेब्यू किया.

भाग्यश्री और सलमान की ये फिल्म हिट साबित
हुई थी.

मैंने प्यार किया के अलावा भाग्यश्री की फिल्मोग्राफी में बतौर लीड एक्ट्रेस कोई हिट फिल्म नहीं.