सलमान के साथ डेब्यू करके भी नहीं बन पाया इन 7 एक्ट्रेसेस का करियर
Images: Social Media
Story By- Shikha Yadav
सलमान खान ने कई अभिनेत्रियों का करियर बनाया है. हालांकि कुछ एक्ट्रेसेस ऐसी भी हैं, जो सलमान के साथ डेब्यू के बाद भी हिट नहीं हो पाईं.
1989 में सलमान के साथ डेब्यू करने वालीं भाग्यश्री की फिल्म मैंने प्यार किया हिट हुई थी. लेकिन इसके बाद उनकी कोई फिल्म नहीं चली.
साल 1990 की फिल्म बागी से नगमा ने सलमान खान के साथ डेब्यू किया था.
स्नेहा उल्लाल 2005 की फिल्म लकी में सलमान खान के साथ नजर आई थीं.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
साल 1991 में फिल्म आई थी सनम बेवफा. इसमें सलमान के साथ चांदनी थीं. चांदनी अब लाइमलाइट से दूर हो गई हैं.
2003 में तेरे नाम से डेब्यू करने वालीं भूमिका चावला भी इंडस्ट्री को अलविदा कह चुकी हैं.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
1991 की फिल्म लव से रेवती ने सलमान खान के साथ अपना करियर शुरू किया था.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
जरीन खान ने 2010 की फिल्म वीर से बॉलीवुड में अपने कदम रखे थे. इसमें उनके साथ सलमान खान थे.