Created By- Shikha Yadav
Image credit: Instagram

सलमान खान के 5 जानी-दुश्मन, देखना भी पसंद नहीं करते 'भाईजान'

Image credit: Instagram 


ऐश्वर्या राय को लेकर सलमान खान और विवेक ओबेरॉय के बीच रिश्ते बिगड़ गए थे. 

Image credit: Instagram 

विवेक ओबरॉय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर सलमान पर उन्हें धमकाने के आरोप लगाए थे. 

Image credit: Instagram 

प्रियंका चोपड़ा ने सलमान खान की फिल्म भारत की शूटिंग शुरू होने के कुछ दिन पहले ही छोड़ दी थी.

Image credit: Instagram 

प्रियंका ने शादी का हवाला देते हुए ये फिल्म छोड़ी थी. इसके बाद सलमान और प्रियंका के रिश्ते में खटास आ गई.

Image credit: Instagram 

सलमान खान के साथ एक्टर रणबीर कपूर का कथित तौर पर एक झगड़ा हुआ था. 

Image credit: Instagram 

रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों की ये लड़ाई उस वक्त वहां मौजूद संजय दत्त ने खत्म करवाई थी.

Image credit: Instagram 

फेमस सिंगर अरिजीत सिंह का रवैया एक अवार्ड शो में सलमान खान को पसंद नहीं आया था, जिसके बाद एक्टर ने उन्हें साइड लाइन कर दिया.

Image credit: Instagram 

इसके बाद सिंगर ने उनसे कई बार माफी भी मांगी पर भाईजान ने उन्हें माफ नहीं किया. हालांकि अब दोनों के बीच रिश्ते सामान्य हैं.

Image credit: Instagram 

एक टाइम में रिलेशनशिप में रह चुके ऐश्वर्या राय और सलमान खान के भी रिश्ते अच्छे नहीं हैं. 

Image credit: Instagram 

आज भी जब दोनों का किसी इवेंट या अवार्ड शो में आमना-सामना होता है तो दोनों अक्सर एक-दूसरे को इग्नोर करते हुए देखे जाते हैं.

और देखें



श्रीदेवी के 3 दुश्मन


बॉलीवुड के 6 स्टार्स, जिनके इंस्टाग्राम पर हैं सबसे ज्यादा फॉलोअर्स

गैंग्स ऑफ वासेपुर के 7 सीटीमार डायलॉग, 6 नंबर वाला तो आपने कई बार बोला होगा

दीपिका पादुकोण के 7 अफेयर

Click Here