विलेन बनकर आए और दर्शकों के दिलों पर छाप छोड़ गए ये हीरो

Image Credit: Social Media

साल 2023 में सैफ अली खान से लेकर इमरान हाशमी तक कई स्टार्स विलेन बनकर स्क्रीन पर आए.



साउथ के पॉपुलर स्टार विजय सेतुपति, शाहरुख खान की जवान में काली गायकवाड के रोल में दिखे. इस रोल में उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस से जान डाल दी.


बॉबी देओल के तो कहने ही क्या ? एनिमल में अब्रार हक के रोल में बिना एक भी डायलॉग बोले ऐसा कोहराम मचाया कि लोग उन्हें भूल नहीं पा रहे हैं.


लियो में संजय दत्त विलेन बनकर आए. थलपती विजय के सामने संजू बाबा का एक्शन एक नंबर था.


पठान में जॉन अब्राहम नेगेटिव रोल में थे. जॉन ने इस फिल्म में किंग खान को कड़ी टक्कर दी.


टाइगर 3 में इमरान हाशमी विलेन आतिश रहमान के रोल में थे. उन्होंने टाइगर की मुश्किलें बढ़ाईं लेकिन टाइगर तो टाइगर निकला.


सैफ अली खान आदिपुरुष में लंकेश के रोल में दिखे. यूं तो इन्हें सीधे तौर पर विलेन नहीं कह सकते लेकिन ये रोल नेगेटिव जरूर था.


अर्जुन रामपाल साउथ की फिल्म भगवंत केसरी में विलेन के रोल में आए. इस फिल्म में अपने अंदाज से उन्होंने लोगों को खूब इंप्रेस किया.

और देखें

टॉप 5 मोस्ट अवेटेड फिल्मों की लिस्ट से शाहरुख खान की जवान गायब

Shreyas Talpade को आया हार्ट अटैक

Click Here