Anand Kashyap 
Photo- Social Media

अंतिम संस्कार में जाना नहीं था पसंद, 1 रुपये में साइन की फिल्म, देखें साधना की 10 तस्वीरें

Photo- Social Media


साधना अपने दौर की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस रही हैं. जिन्होंने जॉय मुखर्जी, देवानांद, राज कुमार जैसे तमाम बड़े स्टार्स के साथ फिल्में की हैं.

Photo- Social Media


ब्लैक एंड व्हाइट के दौर से लेकर कलर फिल्मों तक उनके नाम का डंका बजता रहा है. ये कम ही लोग जानते हैं कि साधना ने अपनी पहली फिल्म एक रुपये में साइन की थी.

Photo- Social Media


ये किस्सा उनकी पहली फिल्म अबाना से जुड़ा है. साधना को एक प्ले में काम करता देख प्रोड्यूसर ने उन्हें फिल्म में लेने की इच्छा जताई.

Photo- Social Media


गरीबी के चलते अपने घर का खर्च खुद उठा रही साधना ने तुरंत हां कह दिया. उस वक्त प्रॉड्यूसर ने उन्हें एक रुपये दिए और फिल्म के लिए साइन कर लिया. 

Photo- Social Media


जिसके बाद फिल्म अबाना साधना की भी पहली मूवी साबित हुई और देश की पहली सिंधी मूवी भी बनी.

Photo- Social Media


साधना शिवदासानी के बारे में आईएमडीबी ट्रीविया में लिखा गया है कि वो फ्यूनरल में जाना पसंद नहीं करती थीं. लेकिन दो लोगों के लिए वो अपनी छोड़ उनके पास पहुंचीं.

Photo- Social Media


मशहूर फिल्ममेकर यश चोपड़ा के निधन के बाद साधना उनकी पत्नी पामेला चोपड़ा से मिलने पहुंची थीं.

Photo- Social Media


यश चोपड़ा के अलावा राजेश खन्ना दूसरे ऐसे शख्स हैं जिनके फ्यूनरल में साधना शिवदासानी पहुंचीं. 

Photo- Social Media


साधना शिवदासानी और राजेश खन्ना ने दिल दौलत दुनिया नाम की फिल्म में साथ काम किया था.