@Instagram/rhea_chakraborty



गैंग लीडर बनकर रोडीज में नज़र आएंगी रिया चक्रवर्ती, बोलीं- 'आपको क्या लगा मैं वापस नहीं आऊंगी, डर जाऊंगी?


एक्ट्रेस और पूर्व वीजे रिया चक्रवर्ती टेलीविजन पर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

@Instagram/rhea_chakraborty


'एमटीवी रोडीज' के नए सीजन में रिया चक्रवर्ती एक गैंग लीडर के रूप में दिखाई देंगी.

@Instagram/rhea_chakraborty

हाल ही में, मेकर्स ने इस शो का प्रोमो रिलीज किया है. ये शो यूथ के बीच काफी लोकप्रिय है.

@Instagram/rhea_chakraborty


 प्रोमो में रिया कहती हैं, 'आपको क्या लगा मैं वापस नहीं आऊंगी, डर जाऊंगी… डरने की बारी किसी और की है. मिलते हैं ऑडिशंस पर.'

@Instagram/rhea_chakraborty

प्रोमो में रिया रिया चक्रवर्ती बेहद स्टाइलिश लुक में नज़र आ रही हैं.

@Instagram/rhea_chakraborty


प्रोमो का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

@Instagram/rhea_chakraborty

वीडियो एमटीवी रोडीज के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया गया है, जिसमें कैप्शन में लिखा है, 'संभल के रहना है या डर के? जो भी हो इग्नोर नहीं कर पाओगे.' 

@Instagram/rhea_chakraborty

एमटीवी रोडीज के इस प्रोमो को रिया चक्रवर्ती ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर भी शेयर किया है.

@Instagram/rhea_chakraborty



बता दें कि रिया चक्रवर्ती को आखिरी बार 'चेहरे' में देखा गया था, जिसमें इमरान हाशमी और अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिकाओं में थे.

@Instagram/rhea_chakraborty


रिया ने 'मेरे डैड की मारुति', 'जलेबी' जैसी फिल्मों में भी काम किया है.

@Instagram/rhea_chakraborty

एक बार फिर निक्की तंबोली का दिखा बेहद स्टाइलिश अवतार, फैन्स कर रहे एक्ट्रेस के लुक की जमकर तारीफ

@Instagram/nikki_tamboli