ऋषि कपूर बॉलीवुड के रोमांटिक 'चिंटूजी'

Image credit: Getty

ऋषि कपूर का जन्म 4 सितंबर, 1952 को मु्ंबई में हुआ. उनके पिता राज कपूर और मां कृष्णा कपूर थीं.

@chintskap/twitter

ऋषि कपूर ने बाल कलाकार के तौर पर करियर की शुरुआत की थी, और फिल्म थी 'श्री 420' और 'मेरा नाम जोकर' में भी दिखे.

ऋषि कपूर को 'मेरा नाम जोकर' के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड फॉर बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट से नवाजा गया था.

@chintskap/twitter

ऋषि कपूर ने डिंपल कपाड़िया के साथ 'बॉबी' फिल्म से बतौर हीरो बॉलीवुड में डेब्यू किया. उन्हें 1974 का फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला. 

1973 से 2000 के बीच ऋषि कपूर ने 'चांदनी', 'प्रेम रोग', 'खेल खेल में' सरीखी 92 फिल्मो में रोमांटिक अंदाज दिखाया. 

2000 के बाद ऋषि सपोर्टिंग रोल्स में नजर आए, 'नमस्ते लंदन', 'लव आजकल', 'पटियाला हाउस' ‘102 नॉट आउट' और 'अग्निपथ' प्रमुख फिल्में हैं.

ऋषि कपूर और नीतू सिंह 'जहरीला इंसान' (1974) की शूटिंग के दौरान दोस्त बने थे और फिर दोनों को इश्क हो गया.

Image credit: Getty

ऋषि कपूर ने 22 जनवरी, 1980 को नीतू कपूर से शादी की थी, दोनों ने एक साथ लगभग 14 फिल्मों में काम किया था. 

Image credit: Getty

ऋषि कपूर का निकनेम 'चिंटू' था और इस नाम से 'चिंटूजी' (2009) फिल्म भी बन चुकी है. जिसमें वह लीड रोल में थे.

ऋषि खाने के बहुत शौकीन थे, और उन्हें पराँठा और नॉन वेज खाना बेहद पसंद था. उन्हें यक्खनी पुलाव काफी पसंद था.

ऋषि और नीतू कपूर के बेटे रणबीर कपूर फिल्म एक्टर हैं. ऋषि, रणबीर और नीतू एक साथ 'बेशर्म' फिल्म में नजर आए थे.

Image credit: Getty

रिद्धिमा कपूर नीतू और ऋषि कपूर की बिटिया है. रिद्धिमा की शादी दिल्ली में हुई है, और वह वहीं रहती हैं. 

Image credit: Getty

ऋषि कपूर को 2018 में ल्यूकेमिया होने का पता चला. 26 सितंबर, 2019 में न्यूयॉर्क से इलाज करवाकर लौटे थे.

Image credit: Getty

दो साल तक ल्यूकेमिया से लड़ने के बाद 30 अप्रैल, 2020 को उनका मुंबई में निधन हो गया.

@viralbhayani /Instagram

मनोरंजन की अन्य ख़बरों के लिए

Image credit: Getty

क्लिक करें