@Instagram/therichachadha
ऋचा चड्ढा का जन्म 18 दिसंबर, 1986 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था. लेकिन उनकी परवरिश दिल्ली में हुई.
@Instagram/therichachadha
ऋचा चड्ढा ने मॉडलिंग में अपने करियर की शुरुआत की, लेकिन इसके बाद उन्होंने अपना रुख थियेटर की और किया.
@Instagram/therichachadha
ऋचा ने फिल्म 'ओये लक्की लक्की ओये' से फिल्मों में डेब्यू किया. इसके बाद वह बेनी एंड बबलू में नजर आईं.
@Instagram/therichachadha
2012 में ऋचा चड्ढा अनुराग कश्यप की 'गैंग्स ऑफ वसेपुर' सीरीज में नगमा खातून के रोल में दिखाई दीं.
@Instagram/therichachadha
'नगमा खातून' के बारे में ऋचा चड्ढा ने कहा कि इसके जरिए उन्हें 11 फिल्में मिलीं.
@Instagram/therichachadha
ऋचा चड्ढा ने इसके बाद संजय लीला भंसाली की 'राम लीला' में अहम किरदार निभाया.
@Instagram/therichachadha
ऋचा ने इसके बाद फिल्म 'मसान' से दर्शकों और समीक्षकों को हैरान करके रख दिया था.
@Instagram/therichachadha
2017 में आई ऋचा चड्ढा की 'फुकरे रिटर्न' न केवल समीक्षकों को पसंद आई, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी काफी हिट साबित हुई.
@Instagram/therichachadha
ऋचा चड्ढा की फिल्म 'मैडम चीफ मिनिस्टर' अपने विषय की वजह से काफी चर्चा में रही है.
@Instagram/therichachadha
ऋचा चड्ढा ने जेएनयू अटैक, सीएए और कई समसामयिक मुद्दों पर बेबाकी से ट्वीट किए.
@Instagram/therichachadha
लॉग इन करें