रिया चक्रवर्ती के 10 लुक्स जिन्हें हर लड़की कर सकती है कॉपी


Story created by Renu Chouhan

3/07/2024

हर लड़की को सेलेब की तरह दिखना और स्टाइल होना पसंद है, लेकिन ऐसा मुमकिन हो नहीं पाता.

Image credit: Instagram/rhea_chakraborty

इसकी वजह है सेलेब्स का लेटेस्ट कट्स और सिलुएट्स का पहनना, जो आम लड़की को आसानी से नहीं मिल पाते.

Image credit: Instagram/rhea_chakraborty

इसीलिए आज यहां एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के वो 10 सिंपल लुक्स दिखा रहे हैं, जिन्हें हर आम लड़की ट्राय कर सकती है.

Image credit: Instagram/rhea_chakraborty

वाइड लेग्ड पैंट और उसके साथ प्लेन टक-इन की गई टीशर्ट, अगर आप फिट हैं तो ये लुक आप पर बहुत अच्छा लगेगा.


Image credit: Instagram/rhea_chakraborty

टी-शर्ट और रग्ड जींस आपने काफी बार पहनी होगी, बस इसमें सेलेब टच देने के लिए बालों को अच्छे से स्टाइल करें और स्नीकर्स पहनें.

Image credit: Instagram/rhea_chakraborty

व्हाइट चिकनकारी कुर्ता, ये हम ही नहीं बल्कि सेलेब्स भी पहनते हैं. इसीलिए एक ऐसा कुर्ता अपने वॉर्डरोब में जरूर रखें.

Image credit: Instagram/rhea_chakraborty

Heading 3

क्रॉप टॉप, जैकेट और सेम पैंट. ये हेड टू टो सेम लुक बहुत स्टाइलिश लगता है.

Image credit: Instagram/rhea_chakraborty

आप अपनी फेवरेट टी-शर्ट और जींस पहनें, बस सेलेब टच के लिए इसके साथ ऑलिव ग्रीन जैकेट जरूर कैरी करें.

Image credit: Instagram/rhea_chakraborty

आप हॉलीडे या आउटिंग के लिए इस तरह का काफ्तान ट्राय कर सकती हैं.

Image credit: Instagram/rhea_chakraborty

मोनोटोन लुक हमेशा स्टाइलिश लगता है और आगे भी लगेगा, आप अपने वेस्टर्न वेयर में कुछ ऐसा भी ट्राय कर सकती हैं.

Image credit: Instagram/rhea_chakraborty

और देखें

सोनाक्षी-जहीर की शादी: देखें दूल्हा-दुल्हन की सारी तस्वीरें यहां

सोनाक्षी-जहीर की शादी: देखें दूल्हा-दुल्हन की सारी तस्वीरें यहां

रिया चक्रवर्ती के 10 देसी लुक्स

कीमो से पहले काम! ब्रेस्ट कैंसर के बावजूद इवेंट में पहुंची हिना, शेयर किया Video

Click Here