रिया चक्रवर्ती

एक एक्ट्रेस की जर्नी

Image credit : Getty

रिया का जन्म 1 जुलाई, 1992 को हुआ. उनके पिता का नाम इंद्रजीत चक्रवर्ती है और मां का नाम संध्या चक्रवर्ती है. उनका एक छोटा भाई भी है.

Image credit : Getty

रिया चक्रवर्ती के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती इंडियन आर्मी में रहे हैं. रिया ने अपनी स्कूली शिक्षा आर्मी पब्लिक स्कूल अंबाला कैंट से की है.

Image credit : Getty

रिया ने अपने करियर की शुरुआत 2009 में टीवी से की थी. वह एमटीवी के 'टीवीएस स्कूटी टीन डीवा' में भी नजर आईं. पहली रनर अप भी रहीं.

Image credit : Getty

रिया ने इसके बाद दिल्ली में वीजे के लिए ऑडीशन दिया और वह सेलेक्ट भी हो गईं. उन्होंने एमटीवी पर शो होस्ट किया.

Image credit : Getty

रिया ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत तेलुगू फिल्मों से की. 2012 में 'तुनीगा तुनीगा' में नजर आईं.

रिया ने बॉलीवुड में 2013 में कदम रखा. साकिब सलीम के साथ 'मेरे डैड की मारुति' में नजर आईं.

रिया ने 'सोनाली केबल (2014 )' से बॉलीवुड में कदम रखा और उनके साथ अली फजल लीड रोल में थे.

2017 में रिया ने यशराज फिल्म की 'बैंक चोर' में लीड रोल निभाया था. वह 'हाफ गर्लफ्रेंड' और 'दोबारा: सी यॉर एविल' में भी दिखी थीं.

रिया ने 2018 में 'जलेबी' फिल्म की, जिसमें उन्होंने वरुण मित्रा के साथ मुख्य भूमिका अदा की. एक्ट्रेस जल्द ही 'चेहरे' में भी नजर आने वाली हैं.

रिया की अप्रैल, 2019 में सुशांत सिंह राजपूत से मुलाकात हुई. एक्टर के निधन से पहले तक रिया उनके साथ लिवइन रिलेशन में थीं.

Image credit : Getty

मनोरंजन की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

Image credit : Getty

movies.ndtv.com/hindi