Photo credit : Instagram

Created by : Al kashaf

थम सी गई है रेखा की उम्र, इन तस्वीरों से नजरें नहीं हटा पाएंगे आप

रेखा अपने समय की खूबसूरत एक्ट्रेसेज में से एक हैं. अभी वो फिर अपनी खूबसूरत तस्वीरों से चर्चा में हैं.

फोटोज में एक बार फिर रेखा उमराव जान के आइकॉनिक लुक में नजर आईं.

ये लुक किसी फिल्म या विज्ञापन के लिए नहीं बल्कि डब्बू रतनानी के फोटोशूट के लिए था.

रेखा पिंक कत्थक कॉस्टयूम के साथ हैवी गहनों में बहुत क्लासी लग रही हैं.

बता दें की इस ट्रेडिशनल ड्रेस के डिजाइनर मनीष मल्होत्रा हैं.

रेखा की फोटोज पर फैंस का कहना है कि एक्ट्रेस रिवर्स एजिंग में चल रही है.

1981 की फिल्म उमराव जान में रेखा पहली बार इस तरीके के लुक में नजर आई थीं.

रेखा ने अपनी अदा और नजाकत से एक अलग ही जादू क्रिएट किया और आज तक वैसी ही हैं.

और देखें

मां बनीं एमी जैक्सन ने शेयर की न्यू बॉर्न बेटे की पहली तस्वीर

रानी मुखर्जी की 10 खूबसूरत तस्वीरें, चौथी देख कहेंगे

डिंपल वाली बॉलीवुड की 10 एक्ट्रेसेस, छठी के पिता के डिंपल पर

टीवी स्टार्स करण कुंद्रा-तेजस्वी प्रकाश ने किया रोका?

Click Here