Created By: Urvashi Nautiyal
Image credit : Instagram
रश्मिका मंदाना नाम सुनकर आपको उनका ट्रैक रिकॉर्ड याद आ ही गया होगा.
एनिमल ने दुनियाभर में 900 करोड़ की कलेक्शन
की थी.
साल 2024 में रश्मिका की पुष्पा-2 का फीवर रहा.
पुष्पा-2 ने वर्ल्डवाइड 1642 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया.
साल 2025 में रश्मिका ने छावा से बॉक्स ऑफिस धमाल मचाया.
छावा अभी तक 650 करोड़ से ज्यादा की कलेक्शन कर ली है.
अब रश्मिका सलमान भाई के साथ सिकंदर में नजर आने वाली हैं.