रश्मिका मंदाना के लिए दिसंबर में हुई ईद, जानें क्या है ये कनेक्शन ?

Created By: Urvashi Nautiyal

Image credit : Instagram

रश्मिका मंदाना का भारतीय सिनेमा में सफर वाकई कमाल का रहा है.

रश्मिका ने शुरुआत कन्नड़ फिल्म किरिक पार्टी से की और जल्द ही हिंदी, तेलुगु और तमिल फिल्मों में अपनी पहचान बना ली. 

अपनी शानदार एक्टिंग और जबरदस्त स्क्रीन प्रेजेंस के साथ रश्मिका भारतीय सिनेमा की  भरोसेमंद स्टार्स में से एक बन गई हैं.

जैसे सलमान के लिए ईद है वैसे रश्मिका के लिए दिसंबर बड़ा खास हो गया है.

दिसंबर में आई रश्मिका की हर फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई है.

पहले पुष्पा-1 फिर एनिमल और अब पुष्पा-2 ने रश्मिका को दिसंबर सपेशल बना दिया है.

अब रश्मिका की आने वाली फिल्मों में द गर्लफ्रेंड, छावा, एनिमल पार्क, रेनबो और सिकंदर शामिल हैं.